आम बजट में फिल्म राजा हरिश्चंद्र और रा.वन

शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (19:08 IST)
FILE
वित्त मंत्री प्रब मुखर्जी ने अपने बजट भाषण में सिनेमा को कर रियायत देते हुए पहली भारतीय फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ और हाल ही में प्रदर्शित शाहरुख खान अभिनीत ‘रा वन’ का जिक्र किया

मुखर्जी ने कहा कि 2012 की शुरुआत भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष से हुई। दादा साहब फाल्के के राजा हरिश्चंद्र से हाल में रा वन नामक शीर्षकों में परिवर्तन के बावजूद फिल्म उद्योग ने देश की अनेक विविधताओं के होते हुए भी देश को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी (फिल्मों की) समारोह मनाने की भावना को प्रेरित करते हुए मैं उद्योग को सिनेमेटोग्राफिक रिकार्डिंग से जुडे कॉपीराइट को सेवा कर से छूट देने का प्रस्ताव करता हूं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें