तभी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की नजर डूबने वाले व्यक्ति पर पड़ी, उन्होंने बिना समय गंवाए गंगा मे डुबकी लगा दी, जिसके चलते एनडीआरएफ जवानों की बहादुरी के चलते जीवनदान मिल गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होते ही घाट पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और तालियों की गड़गड़ाहट से एनडीआरएफ की टीम का उत्साहवर्धन किया। रेस्क्यू आपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बणायें गये शख्स को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पास के चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।