रेल बजट आज, सबकी नजरें पवन बंसल पर

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (08:23 IST)
PTI
नई दिल्ली। रेलमंत्री पवन कुमार बंसल मंगलवार को अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे और सबकी नजर इस पर होगी कि क्या वे एक बार फिर किराया बढ़ाएंगे या फिर संसाधन जुटाने के अन्य उपाय अपनाएंगे।

शुरू हो सकती हैं 100 नई ट्रेन : हाल ही में डीजल को लगभग नियंत्रण मुक्त किए जाने के बीच रेलवे पर यात्री किराया और मालभाड़ा बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है। सूत्रों ने कहा कि बंसल 26 फरवरी को अपने पहले रेल बजट में कैटरिंग सेवा में सुधार, स्टेशनों के विकास के संबंध में नई पहल और करीब 100 नई ट्रेनें शुरू करने जैसे यात्री अनुकूल उपायों की घोषणा कर सकते हैं।

हाल ही में रेलमंत्री ने पत्रकारों से कहा था कि डीजल के दाम में वृद्धि ने रेलवे को हाल में की गई किराया वृद्धि से होने वाली अतिरिक्त आय को बराबर कर दिया है। रेलवे को यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी से 3,300 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने की संभावना है, पर डीजल के थोक भाव में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी से रेलवे का खर्च बढ़ गया है।

नहीं बढ़ेगा ‍किराया : उल्लेखनीय है कि नकदी के संकट से जूझ रही रेलवे ने 22 जनवरी को यात्री किराए में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। बंसल ने रेल बजट के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और योजना आयोग के साथ कई दौर की चर्चा की है। माना जाता है कि उन्होंने किराए बढ़ाए जाने की संभावना पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी चर्चा की है।

हालांकि सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के भीतर एक वर्ग किराया बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं है क्योंकि आम चुनाव बहुत अधिक दूर नहीं हैं। रेल बजट में माल भाड़े की दरों में संशोधन किए जा सकते हैं, भले ही उद्योग जगत आर्थिक नरमी का हवाला देते हुए इसका विरोध कर सकता है।

राजस्थान में 1000 करोड़ की मेमू : बंसल द्वारा राजस्थान में 1000 करोड़ रुपए की मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) कोच फैक्टरी लगाने के प्रस्ताव की घोषणा किए जाने की संभावना है, जिससे लोकल और उपनगरीय ट्रेनों की बढ़ती मांग पूरी की जा सके। रेलवे सालाना करीब 400 कोच के विनिर्माण क्षमता वाले इस कारखाने के संबंध में जल्द ही भेल और राजस्थान सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।

दुर्घटना के दौरान बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से रेल बजट 2013-14 में दो हाईस्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन (स्पार्ट) की खरीद की घोषणा की जा सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें