ईपीएफ और पीपीएफ के रुपयों से होगा गरीबों का उद्धार

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (11:44 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट भाषण के दौरान कहा कि ईपीएफ और पीपीएफ की बिना दावों की राशि का प्रयोग गरीबों के उद्धार के लिए किया जाएगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि ईपीएफ में बिना दावे की राशि 6 करोड़ रुपए और पीपीएफ में बिना दावे की राशि करीब 3 हजार करोड़ रुपए है। इनका उपयोग गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली जनता के विकास के लिए किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें