इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (11:01 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार से जनता को उम्मीद थी कि उसे टैक्स में छूट मिलेगी, लेकिन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं  किया गया।  बजट में कॉर्पोरेट सेक्टर को टैक्स में छूट दी गई।

कॉर्पोरेट्‍स टैक्स- 30 से घटाकर 25 प्रतिशत अगले 4 साल में किया जाएगा। रोजगार बढ़ाने के लिए रिबेट खत्म होगा और कॉर्पोरेट टैक्स घटाया जाएगा। जेटली ने कहा कि इनकम टैक्स में मौजूदा छूट जारी रहेगी। वैल्थ टैक्स खत्म, अमीरों पर टैक्स बढ़ेगा, 1 करोड़ से ज्यादा वाले पर टैक्स  2 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा। 1 लाख के ट्रांजेशन पर पैन देना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें