नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करते हुए कहा कि अब मोबाइल पर एसएमएस से टिकट मिल जाएगा, जिसे चालू टिकट ही माना जाएगा।
इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्मार्ट फोन पर ट्रेन के आने और जाने की जानकारी एसएमएस से मिल सकेगी। यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक ही पोर्टल भी सबकुछ उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ जनरल डिब्बों में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। मोबाइल एप से टिकटों की बुकिंग करवाई जा सकेगी। इसके अलावा वेबसाइट को हिन्दी-अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में शुरू किया जाएगा।