सिगरेट, सिगार, सभी तरह की कारें महंगी हुईं, कोयला, गुटखा (पान मसाला), तंबाकू उत्पाद (बीड़ी छोड़कर सभी सिगरेट और सिगार), सोने एवं हीरे के आभूषण, एक करोड़ से अधिक आय पर 15 फीसदी सरचार्ज लगाया। इसके अलावा सभी तरह की ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े, बीमा पॉलिसी, सिनेमा, केबल, रेस्टोरेंट में खाना, और कोयला महंगे हो गए हैं।
सस्ता : सरकार ने आम जनता को ज्यादा राहत नहीं दी है। विकलांगों के सहायक उपकरण, डायलिसिस उपकरण, 50 लाख तक पहला घर लेने पर 50 हजार रुपए तक की ब्याज में छूट।