29 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2016-17 से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। लोग मानते हैं कि बजट न सिर्फ संतुलित होना चाहिए बल्कि आयकर छूट की सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही टैक्स की दर भी कम होनी चाहिए।
हालांकि लोगों का यह भी मानना है कि बजट में विलासिता की चीजें महंगी हो जाएं कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा वर्क को कुछ राहत जरूर मिलनी चाहिए।