बजट पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (13:41 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम बजट को देश में बदलावों की दिशा में आगे बढाना वाला बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ-साथ यह पूरी तरह गरीबों के कल्याण पर आधारित है इसलिए यह उत्तम बजट है।  मोदी ने कहा कि वर्ष 2017-18 के बजट में किये गये प्रावधानों से ग्रामीणों, किसानों और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है, जो देश को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि बजट में हर तबके के  लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। गरीब, किसान और युवाओं के लिए रोजगार पर भी ध्यान केन्द्रित करने के साथ ही महिला कल्याण और रेल सुरक्षा पर भी  ध्यान दिया गया है। 
 
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी बजट का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि इस बार रेल बजट और आम बजट एक साथ ही पेश किया  गया है। दूसरी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें कोई दृष्टिकोण और कोई सोच नहीं। किसानों और युवाओं के  रोजगार के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। (वार्ता)
Budget 2017 : पढ़िए बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

वेबदुनिया पर पढ़ें