जून 2016 में सरकार ने कपड़ा और परिधान क्षेत्र के लिए 6,000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को मंजूरी दी थी जिससे 3 साल में एक करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके। इससे 11 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया जा सकेगा और करीब 30 अरब डॉलर का निर्यात हो सकेगा।