जेटली ने पेश किया बजट, जानिए शेयर बाजार का हाल...

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (11:49 IST)
मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए बुधवार को पेश किए गए बजट प्रस्ताव में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 10,000 करोड़ रुपए डालने, पूंजी बाजार में दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ कर को अपरिवर्तित रखने से बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में आज 400 अंक से ज्यादा की छलांग के साथ 28,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया।
 

 
 
 
वित्त मंत्री अरूण जेटली के राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 3.2 प्रतिशत रखने के प्रस्ताव से भी बाजार धारणा को बल मिला है।
 
दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 401.43 अंक यानी 1.15 प्रतिशत चढ़कर 28,057.41 अंक तक पहुंच गया। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी में 109.00 अंक यानी 1.27 प्रतिशत अंक का उछाल देखा गया और यह 8,670.30 अंक तक पहुंच गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें