उन्होंने कहा कि 14 लाख आईसीडीएस आंगनवाड़ी केंद्रों में 500 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ गांव स्तर पर महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के लिए 'वन स्टॉप' सामूहिक सहायता प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि बजट में वरिष्ठ नागरिकों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उनके लिए आधार आधारित स्मार्ट कार्ड शुरू किए जाएंगे जिनमें उनके स्वास्थ्य संबंधी विवरण दर्ज होगा। 2017-18 में इसे प्रयोग के तौर पर 20 जिलों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा एलआईसी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए निश्चित पेंशन योजना लागू करेगी जिसमें 10 वर्ष तक प्रतिवर्ष 8 प्रतिशत प्रतिलाभ मिलने की गारंटी होगी।