Honda ने अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च?
शनिवार, 5 नवंबर 2022 (17:08 IST)
Honda अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। इसे होंडा ने शंघाई में चाइना अंतरराष्ट्रीय इम्पोर्ट एक्सपो में पेश किया है। बताया जा रहा है कंपनी इसे चीन में ही लॉन्च करेगी। हालांकि इसके कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया गया है। यह कार भारत में अभी लॉन्च नहीं होगी।
होंडा का अगले 5 वर्षों में चीन में कम से कम 10 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का प्लान है। होंडा e:N2 कॉन्सेप्ट एक फुल-स्टैक इंटेलिजेंट कंट्रोल इकोसिस्टम से लैस है। यह एक इंटेलिजेंट और इफिसिएंट प्योर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर से भी लैस है।
डिजाइन की बात करें तो e:N2 कॉन्सेप्ट e:N डिजाइन लैंग्वेज से प्रभावित लगती है। इसकी बॉडी को देखकर लगता है कि यह शार्प स्टाइलिंग एलीमेंट और कैरेक्टर लाइंस के साथ आती है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ईवी में एडवांस सेफ्टी, ड्राइविंग हेल्पिंग सिस्टम और होंडा सेंसिंग 360 जैसे फीचर्स होंगे। इसमें फॉरवर्ड-लुकिंग सेंसर कैमरा और 5 मिलीमीटर-वेव रडार, 360-डिग्री आसपास के सेंसिंग शामिल हैं।