Nissan Qashqai unveiled in India : Nisaan ने भारत के लिए Qashqai, Juke, X-Trail को लान्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो Qashqai माइल्ड हाइब्रिड कार है। कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक के साथ-साथ अब हाइब्रिड कारें भी लॉन्च कर रही है। इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
Nissan Juke भी विदेशों में लॉन्च की जा चुकी है। इसमें 1.0-लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 115 bhp की मैक्सिमम पावर 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ एक 6-स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्टर के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।
X-Trail हाइब्रिड Renault-Nissan Mitsubishi Alliance के CMF-C क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित है, जो दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक निसान की ई-पावर सीरीज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
यह एक स्ट्रान्ग हाइब्रिड सिस्टम है। इसमें कम्बश्चन इंजन इलेक्ट्रिक मोटर को चार्ज करता है। हाइब्रिड वेरिएंट में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है, पेट्रोल इंजन-ओनली वर्जन केवल FWD (फ्रंट व्हील ड्राइव) के साथ आता है। हाइब्रिड पावरट्रेन में 150 kW का फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर और 201 hp का कम्बाइन आउटपुट मिलता है।