Mahindra ने अपने एटम इलेक्ट्रिक (Atom Electric) की झलक 2 साल पहले ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाई थी। इसे 2022 में ही लॉन्च होना था। कोरोनावायरस महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई। कार को लेकर अब कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। लोग इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार मारुति की ऑल्टो से भी सस्ती होगी और 100 Kms तक का रेंज देगी। कार की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 3 से 5 लाख के बीच होगी। माना जा रहा है कि यह Electric Vehicle सेगमेंट में सबसे सस्ती कार होगी।
इसमें सिर्फ 4 लोग ही बैठ सकेंगे। Mahindra Atom को क्वाड्रिसाइकिल के रूप में डिजाइन किया गया है। खबरों के मुताबिक K1, K2, K3 और K4 वैरिएंट में यह कार लॉन्च होगी।
खबरों के अनुसार K1 और K2 वैरिएंट में 7.4 kWh, 144 Ah की बैटरी पैक मिलेगा जबकि Atom K3 और K4 में 11.1 kWh, 216 Ah बैटरी पैक मिलेगा।