Hyundai Creta N Line : ह्यूंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने स्पोर्टी एवं परफॉर्मेंस से प्रेरित एसयूवी ह्यूंडई क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16,18,300 रुपए है। क्रेटा एन लाइन के फीचर्स की बात करें तो टॉप स्पेक के फीचर्स क्रेटा टॉप मॉडल SX(O) जैसे हैं।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसी खूबियां मौजूद हैं। क्रेटा एन लाइन के साथ डुअल डैश कैम भी आता है।
इसके अलावा रियर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ह्यूंडई का एन लाइन पोर्टफोलियो खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस का प्रतीक है, जो हर सफर को यादगार बनाने का वादा करता है।