Hyundai Ioniq 5 EV launched in India : स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता यात्री कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंडई (Hyundai) मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज से अपनी बहुप्रतीक्षित बीईवी एसयूवी ह्यूंडई आईओएनआईक्यू 5 (Ioniq5) की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया। नई कार एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ आ रही है। 1 लाख रुपए में इसकी बुकिंग की जा सकती है।
कंपनी ने यहां कहा कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी उसकी पहली बीईवी होगी, जिसे ह्यूंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर तैयार किया गया है। यह एक इनोवेटिव सिस्टम है, जिसे विशेषतौर पर नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बनाया गया है, जो स्वच्छ मोबिलिटी के नए युग की शुरुआत होगी। ग्राहक 1 लाख रुपए में इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि ह्यूंडई आईओएनआईक्यू5 कंशियस कंज्यूमरिज्म की दिशा में एक बड़ी पहल है। हमने वादा किया था कि एक विश्वस्तरीय बीईवी एसयूवी पेश करेंगे, जो ग्राहकों को खुशी देगी और भारत में ऑटोमोटिव की दुनिया को भविष्य की ओर ले जाएगी।