हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि इस साल चिप की कमी का मुद्दा छाया हुआ है। इसलिए मांग की वास्तविक स्थिति केवल तभी सामने आएगी जब सेमीकंडक्टर का संकट समाप्त होगा। यऊ ज्यादा दूर नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी इस साल एसयूवी खंड की अगुवाई कर पाएगी, गर्ग ने कहा कि अभी यह तय करना बहुत मुश्किल है। हमें लगता है कि आगे चलकर 2023 में स्थिति में सुधार होगा और फिर वास्तविक मांग की स्थिति सामने आएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए मांग स्पष्ट रूप से आपूर्ति से आगे निकल रही है।