एयरबैग में खराबी के चलते Maruti Suzuki वापस मंगाएगी 17,362 कारें, Alto K10, Brezza और Baleno
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने बताया कि उसने ऑल्टो के 10 (Alto K10), ब्रेजा (Brezza) और बलेनो (Baleno) मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने तथा उन्हें बदलने के लिए वापस लिया गया है।
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने शेयर बाजार को बताया कि प्रभावित मॉडल अल्टो के10 (Alto K10), एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा (Brezza), बलेनो (Baleno) और ग्रैंड विटारा हैं। ये 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं। कंपनी ने कहा कि 'इन वाहनों में मुफ्त में एयरबैग कंट्रोलर की जांच करने और जरूरत पड़ने पर बदलने के लिए वापस लिया जा रहा है।'