Maruti की धमाकेदार कार की होने वाली है इंट्री, Tata Punch को मिलेगी कड़ी टक्कर

Webdunia
शनिवार, 11 जून 2022 (18:26 IST)
मारुति (Maruti) सुजुकी अगले 2-3 सालों में 5 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें नई जनरेशन मारुति ब्रेजा, एक मिड साइज एसयूवी, बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर, 5-डोर जिम्नी और एक नई 7-सीटर एसयूवी शामिल है। खबरों के मुताबिक मारुति छोटी क्रॉसओवर 2023 में जनवरी के दूसरे हफ्ते में ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है। मारुति की यह कार Tata Punch को टक्कर देगी। 
 
बलेनो क्रॉसओवर : कोडनेम YTB वाली यह क्रॉसओवर बलेनो हैचबैक पर बेस्ड होगी। इसके डिजाइन, फीचर्स और इंजन का इस नई क्रॉसओवर में प्रयोग हो सकता है। हालांकि इसके फीचर्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं, लेकिन खबरों के मुताबिक इसमें क्रोम के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल, फ्रंट एंड पर डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स के साथ एक बीफ़ फ्रंट बम्पर मिलने की संभावना है। 
 
मारुति सुजुकी अपने नए बलेनो-आधारित क्रॉसओवर को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, सुजुकी टेलीमैटिक्स के माध्यम से कनेक्टेड कार तकनीक, 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दे सकती है। नई मारुति क्रॉसओवर को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.2L K12N नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख