Next-Gen Maruti Dzire : 30 Km/L का Mileage और Cutting-Edge Safety Technologies के साथ लेगी धांसू इंट्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (16:57 IST)
Next-Gen Maruti Dzire  अब जबर्दस्त इंट्री के साथ तैयार है। नई डिजायर को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। मारुति इस कार को किफायती के साथ माइलेज में भी नंबर वन बनाना चाहती है। नई डिजायर में पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। 
 
सेफ्टी के लिए कार में ADAS (Advanced Driving Assistance Systems) सेफ्टी फीचर्स मिल सकता है। इस बार कार की कीमत में भी इजाफा हो सकता है। नई डिजायर को पेट्रोल और CNG दोनों में पेश किया जा सकता है। पेट्रोल मोड पर यह कार 25km तक की माइलेज देगी जबकि CNG मोड पर यह 30km से ज्यादा की माइलेज का दावा किया जा रहा है। 
 
कीमत की बात करें तो मौजूदा डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत 6.56 लाख रुपए से शुरू होती है, लेकिन नई डिजायर की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। नई डिजायर का मुकाबला, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा के साथ होगा। 
 
यह इंजन काफी बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करता है। लेकिन नई डिजायर के लिए इस इंजन को Tune किया जाएगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस होगा। 
ALSO READ: Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड वर्जन 12 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
माइलेज के लिहाज से इंजन काफी बेहतर होने वाला है। मारुति सजुकी नई डिजायर को भी किफायती बनाने की कोशिश करेगी। इसमें नया Z-Series का 3 सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क देगा। यही इंजन मौजूदा स्विफ्ट को भी पावर देता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख