कंपनी ने यहां कहा कि इस कमी के बाद स्लाविया की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए से लेकर 18.69 लाख रुपए तक हो गई है। स्लाविया की कीमतों में 36 हजार रुपए से लेकर 94 हजार रुपए तक की कटौती की गई है। इसी तरह से कुशाक की कीमत में 2.19 लाख रुपये तक की कटौती के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपए से लेकर 18.79 लाख रुपए तक हो गयी है। हालांकि वाहनों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये दोनों वाहन एक लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टुब्रो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा कि ब्रैंड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की पहलों को जारी रखते हुए सीमित अवधि के लिए कुशाक और स्लाविया की नई कीमतों की घोषणा की गयी है। इससे उपभोक्ताओं की स्कोडा ऑटो इंडिया की उन गाड़ियों तक पहुंच बढ़ी है, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग दी गई है और जो कार में बैठे वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हमने 2025 के लिए प्लान की गई ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है। इसलिए हमने यह सोचा है कि इस नई कार के साथ हम नए बाजारों में जाएंगे, युवा ग्राहकों तक पहुंच बनाएंगे और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेंगे। नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से हमारे लिए नए बाजारों के दरवाजे खुलेंगे। हमने कुशाक और स्लाविया में कुछ एफिशिएंसीज भी हासिल की हैं और लाभों को उपभोक्ताओं एवं फैंस तक पहुंचाया है। इनपुट एजेंसियां