Skoda Kushaq और Slavia हुई सस्ती, कीमतों में 2 लाख रुपए तक की कटौती

Webdunia
शनिवार, 22 जून 2024 (16:43 IST)
यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने 2 प्रमुख वाहनों कुशाक और स्वालिया की कीमतों में क्रमश: 2.19 लाख रुपए तक और 94 हजार रुपए तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा कि ये विशेष एक्स शोरूम मूल्य सीमित अवधि के लिए है।
 
कंपनी ने यहां कहा कि इस कमी के बाद स्लाविया की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए से लेकर 18.69 लाख रुपए तक हो गई है। स्लाविया की कीमतों में 36 हजार रुपए से लेकर 94 हजार रुपए तक की कटौती की गई है। इसी तरह से कुशाक की कीमत में 2.19 लाख रुपये तक की कटौती के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपए से लेकर 18.79 लाख रुपए तक हो गयी है। हालांकि वाहनों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये दोनों वाहन एक लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टुब्रो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
ALSO READ: धोनी लवर्स के लिए Citroen C3 Aircross Dhoni Edition लॉन्च, कीमत 11.82 लाख
कंपनी ने कहा कि ब्रैंड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की पहलों को जारी रखते हुए सीमित अवधि के लिए कुशाक और स्लाविया की नई कीमतों की घोषणा की गयी है। इससे उपभोक्ताओं की स्कोडा ऑटो इंडिया की उन गाड़ियों तक पहुंच बढ़ी है, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग दी गई है और जो कार में बैठे वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
 
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनबा ने कहा कि हम भारत में लगभग 25 सालों से है और इस मार्केट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। हम अपने प्रॉडक्ट में लगातार नए फीचर्स पेश करने के लिए तत्‍पर रहते हैं और इसी के अनुसार कदम उठाते हैं। 
हमने 2025 के लिए प्‍लान की गई ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है। इसलिए हमने यह सोचा है कि इस नई कार के साथ हम नए बाजारों में जाएंगे, युवा ग्राहकों तक पहुंच बनाएंगे और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेंगे। नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से हमारे लिए नए बाजारों के दरवाजे खुलेंगे। हमने कुशाक और स्लाविया में कुछ एफिशिएंसीज भी हासिल की हैं और लाभों को उपभोक्ताओं एवं फैंस तक पहुंचाया है। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख