क्या है कीमत : कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये रखी है, जो 19.24 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी (Tata Nexon EV Battery) को पहले के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा बढ़ाया गया है।
दमदार बैटरी और ड्राइविंग मोड्स : इलेक्ट्रिक कार के मोटर को पावर देने के लिए इसमें 40.5 kWh की पावरफुल लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। यह IP-67 सर्टिफाइड है। इस पर पानी और धूल का कोई भी असर नहीं होगा। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। इनमें City, Sport और Eco शामिल हैं। Tata Nexon EV Max इलेक्ट्रिक कार महज 9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है।