हुंदै ने क्रेटा का नया संस्करण उतारा, कीमत 13.51 लाख रुपए से शुरू

मंगलवार, 3 मई 2022 (17:08 IST)
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का नया संस्करण उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 13.51 से 18.18 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि नए क्रेटा नाइट संस्करण की पेशकश के साथ एचएमआईएल एक बार फिर ग्राहकों के लिए एसयूवी का एक रोमांचक विकल्प पेश कर रही है। यह उनकी 'बोल्ड' और 'स्पोर्टी' डिजाइन की आकांक्षा से मेल खाता है।
 
पेट्रोल संस्करण को 6-स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक (आईवीटी) ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 13.51 लाख रुपए और 17.22 लाख रुपए हैं। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल संस्करण की शोरूम कीमत 14.47 लाख रुपए और 18.18 लाख रुपए है।
 
हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने बयान में कहा कि भारत में कंपनी के 25 साल के सफर में हमारा प्रयास हमेशा अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने का रहा है। उन्होंने कहा कि क्रेटा को 2015 में उतारा गया था। इस मॉडल ने भारत में एसयूवी खंड को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी