टाटा मोटर्स टियागो का नया वैरिएंट लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है। खबरों के मुताबिक Tiago NRG का अपकमिंग XT वेरिएंट टॉप-स्पेक वेरिएंट से ज्यादा किफायती होगा और इससे सस्ती भी होगा। इसे अगले हफ्तों में लांच किया जा सकता है। अभी तक, Tiago NRG को केवल टॉप-स्पेक XZ के साथ ही पेश किया जाता है।
टियागो एनआरजी रेगुलर टियागो से तुलना की जाए तो यह 37 एमएम ज्यादा लंबी है। अंडरपिनिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, अतिरिक्त लंबाई आगे और पीछे अतिरिक्त बॉडी क्लैडिंग से आती है। टाटा इस गाड़ी के नए एक्सटी वेरिएंट में फुल व्हील कवर और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दे सकती है।
सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, जबकि इसके स्टैंडर्ड वर्जन का कंपेरिजन मारुति वैगन आर और सेलेरियो से है।