Volkswagen Golf GTI की कीमत कंपनी ने की तय, चुकाने पड़ेंगे इतने दाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 28 मई 2025 (19:26 IST)
फोक्सवैगन (Volkswagen) पैसेंजर्स कार्स इंडिया ने भारत में बहुप्रतीक्षित नवीनतम एमके 8.5 गोल्फ जीटीआई के आमंत्रण एक्स शोरूम कीमत 52.99 लाख रुपए तय करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रतिष्ठित हॉट हैच को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया है और लॉन्च होने से पहले ही बिक गई है।
ALSO READ: Apple और Samsung को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, टैरिफ की धमकी के बाद क्या भारत में निर्माण बंद करेंगी कंपनियां
फोक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक नितिन कोहली ने कहा कि गोल्फ जीटीआई को भारत में लाना सिर्फ़ एक उत्पाद लॉन्च से कहीं ज़्यादा है। यह एक विरासत का विस्तार है। भारतीय ग्राहक प्रदर्शन प्रेमी बन गए हैं जो विरासत, डिज़ाइन और तकनीक को भी महत्व देते हैं। जीटीआई  फोक्सवैगन की भावना का प्रतिनिधित्व करने  वाले एक शानदार पैकेज में नवाचार, ड्राइविंग आनंद, गतिशील प्रदर्शन और स्पोर्टीनेस लेकर आई है।
ALSO READ: NXTPAPER डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन भारत में पहली बार लॉन्च, जानिए क्या है यह टेक्नोलॉजी
नई गोल्फ जीटीआई एम के 8.5 को शुद्ध ड्राइविंग आनंद के लिए डिजाइन किया गया है। 2.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस जीटीआई 265 पीएस पावर देता है, जो 5.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है। Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें