Volkswagen ने Polo का ‘लीजेंड’ वर्जन किया लांच, भारत में हैचबैक के 12 साल पूरे

सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (18:34 IST)
फॉक्सवैगन इंडिया के हैचबैक पोलो मॉडल ने देश में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके फॉक्सवैगन ने हैचबैक पोलो का एक विशेष संस्करण उतारा है। नए संस्करण पोलो ‘लीजेंड’ की शोरूम कीमत 10.25 लाख रुपए है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
 
गौरतलब है कि भारत में 2009 में फॉक्सवैगन ने पोलो का उत्पादन शुरू किया था और इसे बाजार में 2010 में उतारा था। यह पुणे के चाकन संयंत्र में कंपनी का स्थानीय स्तर पर विनिर्मित पहला मॉडल है। कंपनी देश में इस मॉडल की तीन लाख से ज्यादा इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।
 
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने बयान में कहा, फॉक्सवैगन पोलो ब्रांड लोगों का पसंदीदा उत्पाद रहा है। हम इस ब्रांड का ‘लीजेंड’ संस्करण पेश कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए है जो इसके सीमित संस्करण के स्वामित्व को लेकर गौरव का अनुभव करेंगे।
 
पोलो लीजेंड संस्करण बेहतर सुरक्षा खूबियों के साथ पेश किया गया है। यह 1-लीटर टीएसआई इंजन से लैस है और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी