6 सेकंड में 100 की रफ्तार, BMW X3 SUV भारत में 59.90 लाख में हुई लॉन्च

गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:21 IST)
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स3 एसयूवी का नया संस्करण गुरुवार को बाजार में लांच किया। इसकी कीमत 59.9 लाख रुपए से शुरू होती है।
 
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इस मॉडल के पेट्रोल से चलने वाले दो संस्करणों की कीमत 59.9 लाख रुपए और 65.9 लाख रुपए रखी गई है। डीजल से चलने वाले संस्करण को बाजार में बाद में उतारा जाएगा।
 
एक्स3 एक्सड्राइव30आई में दो लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 1,450 - 4,800 rpm और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

यह 6.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी सर्वाधिक रफ्तार 235 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसका इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी