ग्राहकों को एक बेहतरीन स्पोर्टी एवं फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हुए ह्यूंडई वैन्यू एन लाइन को भारतीय बाजार में सेगमेंट क्रिएटर के रूप में लॉन्च किया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस, स्पोर्टी स्टीयरिंग एवं सस्पेंशन ट्यूनिंग, एक्जास्ट साउंड ट्यूनिंग तथा 4 डिस्क ब्रेक इस स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी को और भी खास बना देते हैं।
इस वैन्यू एन लाइन में 30 अनूठे और एक्सक्लूसिव फीचर हैं, जो शानदार मोबिलिटी एक्सपीरियंस देते हैं। 3 साल फ्री रोड-साइड असिस्टेंस, 3 साल ब्लू लिंक सब्सक्रिप्शन और 5 साल के ह्यूंडई शील्ड ऑफ ट्रस्ट, केयर एवं मैंटेनेंस पैकेज के साथ 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी के विकल्प के साथ पेश की गई है। यह एसयूवी कंपनी के के सभी सिग्नेचर आउटलेट पर उपलब्ध होगी।
इस मौके पर कंपनी के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि मोबिलिटी से इतर भी ग्राहकों के अनुभवों को और बेहतर करने के हमारे प्रयास और भारत में मोबिलिटी के क्षेत्र में बदलाव के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ रही है। ह्यूंडई वैन्यू एन लाइन को भारत में ग्राहकों के लिए मोबिलिटी एक्सपीरियंस को फिर से परिभाषित करने के हमारे विजन के रूप में पेश किया गया है और इस नई लॉन्चिंग के साथ हम 2 साल में 2 एन लाइन मॉडल पेश करेंगे।