किआ ने कहा कि कैरेंस पांच अलग-अलग मॉडलों में पेश की जाएगी। इसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस शामिल हैं। इन मॉडलों में 6 और 7 सीटों के साथ अलग-अलग प्रकार के पावरट्रेन इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा।
कंपनी के अनुसार किआ कैरेंस के सभी मॉडल सुरक्षा पैकेज के साथ आएंगे। ग्राहकों के पास 1,500 सीसी पेट्रोल, 1,400 सीसी पेट्रोल और 1,500 सीसी डीजल इंजन वाले मॉडल खरीदने का विकल्प होगा।