गुरुमंत्र : बेहतर कल के लिए जरूरी है बचत

ND
युवा साथी‍ होशियार हैं और तेज गति से आगे बढ़ने की सोचते हैं, फिर जिंदगी का सफर हो या करियर का। वे आगे बढ़ते हैं और इसमें भरोसेमंद साथी के रूप में वे पैसे का ही उपयोग करते हैं। पैसा वे खूब कमाना जानते हैं और यही कारण है कि तेज गति से आगे बढ़ने के लिए वे जितना चाहे और जैसा पैसा खर्च करने की हिम्मत भी रखते हैं।

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए गाड़ी, बंगला और शोहरत वे सबकुछ फास्ट ट्रैक पर डाल देते हैं। इएमआई से उन्हें परहेज नहीं और यही कारण है कि वे कर्ज की राशि की तरफ ध्यान नहीं देते, बल्कि इएमआई कितनी आ रही है उस ओर देखते हैं।

इस इएमआई कल्चर ने युवाओं को यह अहसास दिला दिया है कि वे जो चाहे कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही आर्थिक मंदी का एक झोंका आता है, ये युवा साथी इस झोंके में हिल जाते हैं।

इतना हिल जाते हैं कि इन्हें अपने वजूद पर ही खतरा महसूस होने लगता है। दरअसल इस संपूर्ण मसले पर ध्यान से देखा जाए, तब बचपन से ही बच्चों को जो वे मांगे मिल जाने की आदत पड़ जाती है, जिसके कारण उन्हें इसके पीछे की मेहनत के बारे में जानने का मौका ही नहीं मिलता और बचत के गुण उनमें विकसित ही नहीं हो पाते।

विदेशों में की संस्कृति है कि वहां पर सप्ताहभर नौकरी करने के बाद शुक्रवार की शाम को पैसे मिल जाते हैं और ये पैसे शनिवार और रविवार को मौज-मस्ती में उड़ा दिए जाते हैं और सोमवार से फिर से मेहनत कर पैसे कमाने के लिए नौकरी पर जाते हैं, लेकिन भारत में यह संस्कृति नहीं पनपी है और न आगे पनपने की उम्मीद है, पर निश्चित रूप से विदेशी संस्कृति की छाया हम पर पड़ती जा रही है।

युवा अच्‍छी नौकरी प्राप्त करने के बाद सीधे कार और बंगले की बात करते हैं। दरअसल इतना पैसा आने के बाद वे इस ओर देखेंगे ही, लेकिन इसी स्थिति में भविष्य पर नजर डालने की जरूरत होती है। आर्थिक मंदी कैसे और किस स्वरूप में आती है, इसका कोई भरोसा नहीं रहता।

इसका मतलब यह भी नहीं कि केवल बचत ही की जाए, बल्कि समय के अनुसार और परिस्थितियों को भांपते हुए बचत की ओर ध्यान देना चाहिए। लंबे समय की सोच आपको आपको परिस्थितियों से लड़ने के लिए पहले से तैयार करती है। परिस्थितियों की नब्ज पर अगर आपका हाथ हो, तब यह निश्चित है कि आप किसी भी तरह के खतरे को जल्द से जल्द भांप सकते हैं और उसके अनुसार निर्णय ले सकते हैं।

दोस्तों भविष्य के गर्त में क्या छुपा है यह किसी को नहीं पता, इस कारण जिंदगी के प्रत्येक निर्णय में भविष्य का ख्याल जरूर रखें, इससे आपका ही फायदा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें