मैं होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया जानकारी प्रदान करें। सत्येन्द्र चौहान, पिपरिया (होशंगाबाद), महेश राठी, लालबर्रा (बालाघाट)
ND
आपको होटल मैनेजमेंट के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना होगा जिसकी प्रवेश परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है। प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा तथा अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित है। चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होता है। यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम नई दिल्ली स्थित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी लाइब्रेरी एवेन्यू, पूसा परिसर, नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जाता है।
उपरोक्त कोर्स पूर्ण करने के उपरांत डेढ़ वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल एडमिनिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है। होटल उद्योग से संबंधित प्रमुख कोर्स कराने वाले संस्थान हैं फूडक्राप्ट इंस्टीट्यूट कैम्पस, गोविन्दपुरा, भोपाल/ ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, रोजाबाग, औरंगाबाद/ इंस्टीट्यूट ऑफ केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड न्यूट्रिशन, सेक्टर-सी, अलीगंज, लखनउᆬ।
मानचित्र कला के एकवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा कहाँ उपलब्ध है? सिमरन कौर छाबड़ा, नवागढ़ दुर्ग मानचित्र कला के एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा जामिया मिलिया इस्लामिया जामिया नगर, नई दिल्ली/ पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़/ उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद में उपलब्ध है।
क्या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कॉस्ट अकाउंटेंट का कोर्स किया जा सकता है? ऋषभ जैन, जबलपुर दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने हाल ही में निर्णय लिया है कि अब कॉस्ट अकाउंटेंट के रजिस्ट्रेशन भी दसवीं पास करने के बाद हो सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार को कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) की तर्ज पर एग्जाम देना होगी।
ज्योतिष का कोर्स कराने वाले मान्यता प्राप्त संस्थाओं की जानकारी दें। मयूर जयदेव, दमोह ज्योतिष के पाठ्यक्रम हेतु प्रमुख मान्यता प्राप्त संस्थान हैं, विक्रम विश्व विद्यालय, उज्जैन/रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर/केन्द्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरुपति/काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।
मेरी रुचि फ्रेंच भाषा सीखने में है। कृपया ऐसे विश्वविद्यालयों की जानकारी दें, जहाँ से फ्रेंच भाषा सीखी जा सके। विमला वर्मा, खंडवा फ्रेंच भाषा के लिए जवाहरलाल विश्वविद्यालय, नई दिल्ली बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी/एमएस यूनिवर्सिटी बड़ोदरा प्रमुख अध्ययन केन्द्र हैं।
एनिमेशन कार्टूनिंग का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। दीपक गंगराड़े, डोंगरगढ़। एनिमेशन कार्टूनिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं-जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई/ दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट तिलक मार्ग, दिल्ली/ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पाल्दी, अहमदाबाद।