टेक्सटाइल कोर्स संस्थान व योग्यता

- अशोजोश

ND
टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक करने के लिए सबसे पहले 10+2 में पीसीएम लेकर उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आईआईटी के माध्यम से पढ़ाई करना हो तो बारहवीं में कम से कम 60 प्रश अंक होना आवश्यक है।

आईआईटी की कई सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है तथा प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए पीईटी में शामिल होकर काउंसलिंग के माध्यम से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री लेवल कोर्स करने के लिए बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। इस क्षेत्र में एमई करने के अलावा एमटेक अथवा पीएचडी भी की जा
सकती है।

कोर्स संचालित करने वाले संस्थान
* श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग, साँवेर रोड, इंदौर
* एमएस यूनिवर्सिटी, डिपार्टमेंट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग बड़ौदा-390 001 (बी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, बी. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, एम. टेक्सटाइल इंजीनियरिंग, एम. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/ अवधि : चार तथा डेढ़ वर्ष/ पात्रता : 10+2 तथा बीटेक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन तथा एमटेक के लिए मेरिट के आधार पर प्रवेश)।
* एलडी कॉलेज ऑव इंजीनियरिंग, नवरंगपुरा, अहमदाबाद (बी. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/ अवधिः चार वर्ष/पात्रताः 10+2)।
* यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे, डिपार्टमेंट ऑव टेक्नोलॉजी, मालिंग रोड, मुंबई-400 019 (बी. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/अवधि : चार वर्ष/पात्रता 55 प्रश अंकों के साथ विज्ञान विषयों में 10+2)।
* कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, शिवाजी पार्क के समीप अकोला-444001 (टेक्सटाइल्स में बीई/अवधि : 4 वर्ष/पात्रता : 60 प्रश अंकों के साथ पीसीएम में 10+2 चयन मेरिट के आधार पर)।
* कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विष्णुपुरी नांदेड़ (टेक्सटाइल में बीई/अवधि : 4 वर्ष/पात्रता : 50 प्रश अंकों के साथ पीसीएम में 10+2 चयन मेरिट के आधार पर)।
* गवर्नमेंट सेंट्रल टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट कानपुर-226 020 (टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बीटेक तथा एमटेक/ पात्रता : 10+2 तथा बीटेक अवधि : 4 तथा 2 वर्ष/ प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन)।

* नार्दन ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इटानगर-791110/ डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी/ अवधि : 2 वर्ष/ पात्रता : 10+2 के साथ ब्रिज कोर्स या एनईआरआईएसटी का सर्टिफिकेट कोर्स।
* टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल, भिवानी हरियाणा बी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी एंड टेक्सटाइल केमिस्ट्री तथा एमटेक/अवधि : 4 वर्ष, 1.5 वर्ष/
पात्रता : 50 प्रश अंकों के साथ पीसीएम सहित 10+2 तथा 50 प्रश अंक के साथ बीएससी/चयन : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जेईई के
माध्यम से।
* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हौजखास, नई दिल्ली-110 016 का टेक्सटाइल कोर्स/पात्रता : बीटेक/अवधि : डेढ़ वर्ष।
* द सिंथेटिक एंड आर्ट सिल्क मिल्स रिसर्च एसोसिएशन, सास्मीरा मार्ग, एनी बेसेंट रोड वर्ली मुंबई-400025, फोन : 9820490844 (डिप्लोमा इन मेन मेड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी-डीएमटीटी, डिप्लोमा इन मेन-मेड टेक्सटाइल केमिस्ट्री डीएमटीसी अवधि : 3 वर्ष, सीट 60-60, पात्रता : एसएससी, हायर सेकंडरी के बाद सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश)।

पार्टटाइम कोर्स
* पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमिकल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी/अवधि : 1 वर्ष/पात्रता : बीएससी या समकक्ष सीट 50।
* डिप्लोमा इन टेक्सटाइल केमिकल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी/अवधि : 1 वर्ष/पात्रता : एसएससी सीट 50।
* डिप्लोमा इन इम्पोर्ट एक्सपोर्ट मैनेजमेंट : अवधि : 6 माह/पात्रता : एचएससी/डिप्लोमा सीट 50।
* डिप्लोमा इन टेक्सटाइल कलर एंड डिजाइन/अवधि : 1 वर्ष/पात्रता : ड्राइंग के साथ एचएससी या एसएससी।
* सर्टिफिकेट कोर्स इन वीविंग ऑफ मेन-मेड फाइबर फेब्रिक्स/अवधि : 1 वर्ष/पात्रता : एसएससी/सीट 60।
* सर्टिफिकेट इन वेट प्रोसेसिंग ऑफ मेन-मेड टेक्सटाइल्स/सीट 60/अवधि : 3 माह/पात्रता : एसएससी।
* एडवांस ट्रेनिंग कोर्स इन कम्प्यूटर एडेड टेक्सटाइल डिजाइन/सीट 12/ अवधि : 20 दिन-40 घंटे/पात्रता : डिग्री इन टेक्सटाइल या समकक्ष।