12th के बाद कौन सी स्ट्रीम चुनें, जो आपको बेहतर भविष्य दे
Career Option
- मोनिका पाण्डेय
आपने भी इस वर्ष 12वीं की एग्जाम दी है और आप इस सोच में पड़े है कि कौन सी स्ट्रीम में अपनी पढ़ाई को जारी रखें। बहुत सारे स्टूडेंट्स इस बात को लेकर बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सा स्ट्रीम चूज करें जो हमें करियर के बेहतर ऑप्शन दे सके। ऐसे कई सारे सवाल हैं जो स्टूडेंट्स के दिमाग में बार-बार आते हैं।
अगर आपके दिमाग में भी ऐसे ही प्रश्न आ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है और करियर के बेहतर ऑप्शन चूज करने में आपकी मदद कर सकता है।
B. A. LLB-
अगर आप वकील बनाना चाहते हो तो आपको इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए। आपके लिए यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बीए एलएलबी कोर्स लॉ का कोर्स होता है ये 5 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम होता है। बीए एलएलबी भारत की कानूनी प्रक्रिया को समझने का ज्ञान देती है। थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल और वास्तविक नॉलेज पर भी ध्यान देता है।
छात्रों में सोचने की क्षमता, तर्क-वितर्क करने की क्षमता, समस्या का समाधान निकालने की क्षमता को आगे बढ़ाने में भी मदद करता है। इन क्षमताओं के माध्यम से यह भी देखा जाता है कि छात्र इस कोर्स के लिए फिट है या नहीं। कोर्स के खत्म होने के बाद से छात्र कानूनी डॉक्यूमेंट तैयार करने में अच्छे हो जाते हैं। छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाद खुद को एआईबीई परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र बार काउंसिल में रजिस्टर हो जाते हैं।
Advertising-
अगर आपके अंदर कुछ क्रिएटिव करने की इच्छा है और आपके पास मार्केटिंग करने के आइडियाज हैं तो एडवर्टाइजमेंट का क्षेत्र आपके लिए एक बेहतर करियर विकल्प बन सकता है। एडवर्टाइजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। इस फील्ड में बैचलर डिग्री 3 साल की होती है। वहीं डिप्लोमा व मास्टर डिग्री 2 साल और पीजी डिप्लोमा 1 साल का होता है।
गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। एंट्रेंस एग्जाम में पास होने पर ही एडमिशन मिलता है। वहीं कुछ सरकारी संस्थानों में प्रवेश मेरिट के आधार पर भी हो जाता है।
Public Relation-
सही कम्युनिकेशन स्किल और लोगों से बातचीत करना भी एक कला है और इसी कला को प्रोफेशनल लैंग्वेज में पब्लिक रिलेशन कहते है। एजुकेशन के क्षेत्र में कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स हैं। जिसमें से पब्लिक रिलेशन एक है। आज के दौर में हर एक सेक्टर में ऐसे लोगों की दरकार होती है, जो पब्लिक डीलिंग का काम कर सके। आपकी भी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आप इस कोर्स में बेझिझक एडमिशन ले सकते हैं।
पीआर सेक्टर से जुड़े कोर्स में 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। इस कोर्स के लिए चयन करते समय व्यक्ति के लिखने, बोलने के कम्युनिकेशन स्किल्स की और मुश्किल स्थितियों को हैंडल करने की क्षमता की खास परख की जाती है।
Travel and Tourism-
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो ये कोर्स आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। ट्रेवल एंड टूरिज्म एक बेहतरीन कोर्स माना जाता है और इसमें कई प्रकार के कोर्स होते हैं। ट्रेवल एंड टूरिज्म में 3 महीने से लेकर 3 साल तक का कोर्स किया जा सकता है।
यहां तक कि बड़ी-बड़ी ट्रेवल एजेंसियां भी ट्रेनिंग खुद देती है। इसके अलावा ट्रेनिंग में सफल स्टूडेंट्स को बेहतर जॉब्स ऑफर किए जाते हैं। इसमें आपको 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स किया जा सकता है। ट्रेवल एंड टूरिज्म में फुल टाइम और पार्ट टाइम, दोनों तरह के कोर्स के ऑप्शन आपको मिलते हैं।