आप UPSC एग्जाम के लिए प्रिपरेशन करना चाह रहे हैं तो ये बुक्स आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है, या यूं कहें कि जो भी स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं वो इस बुक को जरूर पढ़ते हैं, क्योंकि UPSE इस बुक से जरूर ही प्रश्न पूछता है।
आप भी सोच रहें हैं सिविल सर्विसेज की प्रिपरेशन करने के बारे में तो ये बुक आपके लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकती है। साथ ही आप आसानी से तैयारी भी कर सकते हैं।
एम लक्ष्मीकांत-
पॉलिटी की यह बुक स्टूडेंट्स को उनकी तैयारी में बहुत हेल्प करती है। IAS ऑफिसर भी इस बुक को पढ़ने के लिए सजेस्ट करते हैं। इस बुक में एक-एक बिंदु को विस्तार से समझाया गया है। कोई भी ऐसा IAS ऑफिसर नहीं होगा जिसने यह बुक नहीं पढ़ी होगी। आप भी इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो ये बुक आपके लिए भी काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।
India's ancient history by R. S. Sharma-
यह बुक अन्सिएंट हिस्ट्री बुक की बेहतर किताबों में से एक है। अगर आप किसी अच्छे ऑथर की अन्सिएंट हिस्ट्री की बुक पढ़ना चाहते हैं तो ये बुक आपकी नीड को पूरा कर सकती है, साथ ही बेहतर प्रिपरेशन में आपकी मदद करेगी।
मॉडर्न हिस्ट्री by Bipin chandra-
मॉडर्न हिस्ट्री की ये बुक सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी बुक है। इस किताब में सभी चीजों को विस्तारित रूप में समझाया गया है। आप इस बुक को अपनी स्टडी में शामिल कर सकते हैं। ये बुक हिस्ट्री की बेस्ट किताबों में से एक है।
इंडियन एंड वर्ल्ड जियोग्राफी by majid husain-
आप UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। और आप जियोग्राफी की बुक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये बुक आपके एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट साबित हो सकती है।