मैंने बी.लिब. किया है। मैं लाइब्रेरियन बनाना चाहती हूँ। मुझे क्या करना चाहिए?
-श्वेता ताम्रकर, पचमढ़ी (होशंगाबाद)।
- बी.लिब. डिग्री के बाद लाइब्रेरियन बनने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर के समाचार-पत्रों, रोजगार और निर्माण तथा रोजगार समाचार में लाइब्रेरियन पोस्ट से संबंधित विज्ञापनों पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा छोटे-बड़े शहरों में जो प्राइवेट लाइब्रेरियाँ चलाई जाती हैं, वहाँ भी संपर्क किया जा सकता है।
क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिक साइंस पाठ्यक्रमों के बाद रोजगार के क्या अवसर हैं?
-रितेश विजयवर्गीय, ओंकारेश्वर।
- फोरेंसिक साइंस की सभी शाखाओं में इसके विशेषज्ञों की हमेशा माँग रहती है। केंद्रीय व राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे फोरेंसिक लैबों में विशेषज्ञों की भर्ती लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। इसके अलावा सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों में भी बहुत अवसर हैं। क्रिमिनोलॉजी के विशेषज्ञों के लिए सीबीआई, आईबी के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़े संस्थानों में भी उजले अवसर विद्यमान हैं।
मैं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हूँ। कृपया मुझे मध्यप्रदेश के किसी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी दें।
-प्रतिभा वाजपेयी, राऊ (इंदौर)।
- केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के इंदौर स्थित प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं हेतु ब्यूटीशियन का कोर्स उपलब्ध है।
चीनी भाषा कहाँ से सीखी जा सकती है?
-शिरिश यादव, भिंड।
- चीनी भाषा के अध्ययन की सुविधा इन विश्वविद्यालयों में उपलब्ध है : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/डॉ. बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय, औरंगाबाद/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ।
सिरामिक इंजीनियरिंग का कोर्स कहाँ से किया जाना उपयुक्त होगा?
-प्रकाश सोनी, खुजनेर (राजगढ़)।
- सिरामिक इंजीनियरिंग का कोर्स इन संस्थानों से किया जाना उपयुक्त होगा : सेंट्रल ग्लास एंड सिरामिक रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता/कॉलेज ऑफ सिरामिक टेक्नॉलॉजी, कोलकाता/बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी।
हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच कोर्स मध्यप्रदेश के किस संस्थान में उपलब्ध है?
-गजेन्द्र सैनी, शहडोल।
-हियरिंग लैंग्वेज एंड स्पीच कोर्स क्षेत्रीय विकलांग पुनर्वास केंद्र, पुनर्वास भवन, खजूरीकलाँ, पिपलानी, भोपाल में उपलब्ध है।
पत्राचार माध्यम से साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?
-कविता नारोलिया, रतलाम।
- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु में साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स पत्राचार माध्यम से उपलब्ध है।
बायोकेमिस्ट्री में एमएससी करने के उपरांत रोजगार के क्या अवसर हैं?
-रवीन्द्र दलाल, पीथमपुर (धार)।
- फार्मास्युटिकल्स, फूड एंड ड्रिंक्स, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री आदि में इस विषय के एक्सपर्ट्स की माँग बराबर बनी रहती है। इसके अलावा मेडिकल रिसर्च एवं डेवलपमेंट, टीचिंग एंड कंसल्टिंग में करियर बनाने के लिए पीएचडी उपयोगी होती है।