आज के समय में MBA के लिए बहुत डिमांड है और साथ ही इसके लिए कई तरह के एग्जाम भी होते हैं। हर साल एमबीए के एंट्रेंस एग्जाम के लिए लाखों स्टूडेंट परीक्षा देते हैं। इन परीक्षा में CAT, MAT और XAT जैसे एग्जाम शामिल होते हैं। लेकिन क्या आपको इन एग्जाम में अंतर पता है। चलिए जानते हैं कि किस एग्जाम को आप कब दे सकते हैं और कौन सा एग्जाम आपके लिए उचित है।