Unicorn company क्या होता है? यूनिकॉर्न स्टार्टअप के लिए ये 4 बातें हैं ज़रूरी

what is unicorn company
हाल ही में Zepto कंपनी की इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल Zepto एक ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप है जो साल 2023 की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। जेप्टो ने इस साल series E फंडिंग में 200 मिलियन डॉलर जुटाए हैं जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 1.4 अरब डॉलर हो गई है। इसके साथ ही जेप्टो कंपनी साल 2023 का पहली यूनिकॉर्न बन गई है। इस खबर के बाद जेप्टो पुरे इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा पर क्या आपको पता है कि यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्या होता है? चलिए जानते हैं इस विषय से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में..
 
क्या होता है Unicorn Startup?
यूनिकॉर्न शब्द की शुरुआत 2013 में एक वेंचर कैपिटलिस्ट Aileen Lee ने की थी जो Cowboy Ventures के फाउंडर भी हैं। जिस स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर यानी लगभग 8200 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाती है उसे यूनिकॉर्न स्टार्टअप की श्रेणी में शामिल किया जाता है और ऐसे स्टार्टअप को यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहते हैं।

Aileen Lee ने यह शब्द पहली बार उनके एक ब्लॉग पोस्ट में किया था जिसमें उन्होंने लिखा कि अमेरिका की 39 सॉफ्टवेयर कंपनियां 1 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन वाली हो चुकी हैं। इन कंपनियों को उन्होंने यूनिकॉर्न कहा था, जिसके बाद बिजनेस और फाइनेंस की दुनिया में यह शब्द काफी पॉपुलर हो गया।
यूनिकॉर्न स्टार्टअप के लिए ये बातें हैं ज़रूरी
1. इनोवेशन: अधिकतर यूनिकॉर्न स्टार्टअप ने हमेशा कुछ इनोवेटिव किया है जिससे वो इस श्रेणी में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने अपने इनोवेशन को लगातार जारी भी रखा। किसी भी स्टार्टअप की ग्रोथ के लिए इनोवेशन बहुत ज़रूरी है क्योंकि इनोवेटिव आईडिया की ज़रिए ही स्टार्टअप competitive मार्केट में survive कर पाता है।
 
2. टेक्नोलॉजी: किसी भी स्टार्टअप में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा रोल है। किसी भी स्टार्टअप का बिजनेस मॉडल एक मजबूत तकनीक पर आधारित होता है। अगर आप टेक्नोलॉजी पर आधारित कोई बिजनेस शुरू करेंगे तो उसके यूनिकॉर्न बनने की संभावनाएं ज्यादा हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि टेक्नोलॉजी वाले बिजनेस तेजी से ग्रो करते हैं और इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं।
 
3. सोशल मीडिया: किसी भी स्टार्टअप की ग्रोथ के लिए आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ज़रूरी है। आपने भी zepto के विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखे होंगे। आप अपने स्टार्टअप के बारे में सोशल मीडिया पर जितना ज्यादा शेयर करेंगे लोग आपके बारे में उतना ही ज्यादा जानेंगे। सोशल मीडिया की मदद से अपने ब्रांड के लिए एक मजबूत मार्केट बनाना काफी फायदेमंद होता है।
 
4. कस्टमर सेंट्रिक: किसी भी बिज़नस के लिए ग्राहक उनका भगवान होता है। सफल बिज़नस हमेशा अपने ग्राहक को प्राथमिकता देते हैं। प्रोडक्ट बनाने से लेकर उसकी पैकेजिंग, उसे बेचना और यहां तक कि आफ्टर सेल सर्विस तक ये बिजनेस ग्राहकों पर केंद्रित होते हैं। यूनिकॉर्न स्टार्टअप हर स्टेज पर यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
ALSO READ: 12वीं के बाद इन 5 freelancing से कमाएं पैसा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी