मिथुन के जन्म के समय चन्द्र मिथुन राशि पर परिभ्रमण कर रहा था। मिथुन को मिथुन राशि के चन्द्र ने बाल्यपन में आर्थिक सुख तो प्रदान नहीं किया, परंतु युवा अवस्था में चन्द्र ने ही प्रसिद्धि दिलाई। दूसरे शब्दों में मिथुन को मिथुन के चन्द्र ने प्रसिद्धि दिलाई।
गुरु ने मिथुन को यशस्वी, दार्शनिक ब नाने के साथ देश-विदेश से आय व प्रसिद्धि दिलाई। मिथुन के जन्म के समय गुरु कुंभ राशि में भ्रमण कर रहा था जिससे सर्वसुख प्राप्त हुआ। कुंडली में शुक्र के एकादश भाव में होने से धनागमन निरंतर बना रहेगा। यशस्वी व भाग्यवान होना शुक्र का ही प्रभाव है। शनि ने मिथुन को महत्वाकांक्षी बनाया। केतु, राहु आपको तकलीफ दे सकता है अत: राहु की शांति कराएं।
मिथुन का जन्म मंगल की महादशा में हुआ। 30-4-2004 से बुध की महादशा चल रही है, जो 30-4-2021 तक चलेगी। वर्तमान में बुध की महादशा 5-5-2016 से प्रारंभ हो गई है, जो 21-8-2016 तक रहेगी।