कुंडली में सूर्य की स्थिति दूसरे को सुख देने वाली है। सूर्य का कर्क राशि में परिभ्रमण उग्र स्वभाव का बनाता है। कुंडली में चन्द्र के दशम भाव में विराजमान होने से ऐश्वर्य व भौतिक सुख-सुविधा प्राप्त हुई। परिवार में पत्नी एवं परिवारिक सुख भी प्राप्त है, यह चन्द्र का प्रभाव है।
मंगल ने शेट्टी को खर्चीला व दिलेर स्वभाव दिया। बुध के प्रभाव से सुनील बोलते कम, करते अधिक हैं। गुरु भी आर्थिक सुख व धन-धान्य का सुख देता है। शुक्र मिथुन राशि की कुंडली में होने व नवम भाव में होने से सुनील को सर्वसुख देता है एवं धर्म के प्रति आस्था बनाता है।