अमित शाह की संगठन को दो टूक, 65 से कम सीटें जीतीं तो जीत नहीं

विशेष प्रतिनिधि

शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (22:47 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 'मिशन 65 प्लस' को लेकर अब पार्टी हाईकमान गंभीर हो गया है। चुनाव की तैयारियों के देखने और पार्टी के कार्यकर्ताओं को 'मिशन 65 प्लस' हासिल करने के लिए टिप्स देने रायपुर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस बार 65 से कम सीटें जीते तो ये जीत नहीं होगी।
 
 
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं और बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की मेहनत ही पार्टी के इस टारगेट को पूरा करेगी। कार्यकर्ताओं की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये कोई जनसभा नहीं, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, जो पार्टी की ताकत को दिखाता है। शाह ने दावा किया कि कार्यकर्ता के बल पर ही पार्टी फिर चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी।
 
राहुल पर शाह का हमला : रायपुर में अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 'अर्बन माओवाद' को लेकर दिए बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वे माओवाद के साथ हैं या जनता के साथ? एक ओर माओवादी प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचते हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस उनका समर्थन करती है।
 
अमित शाह ने राहुल गांधी के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि जिसमें राहुल ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की जीत की बात कही थी। शाह ने कहा कि राहुल दिन में सपने देखते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी