सूची के मुताबिक, भाजपा ने प्रेमनगर विधानसभा सीट से विजय प्रताप सिंह को, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रामानुजगंज सीट से रामकिशुन सिंह को, कोटा से काशी साहू को, जैजैपुर से कैलाश साहू को, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरायपाली से श्याम तांडी को, बसना से डीसी पटेल को, महासमुंद से पूनम चंद्राकर को, बलौदा बाजार से टेशु धुरंधर को, संजारी बालोद से पवन साहू को, गुंडरदेही से दीपक साहू को और वैशाली नगर विधानसभा सीट से विद्यारतन भसीन को अपना उम्मीदवार बनाया है।