छत्तीसगढ़ के झालखम्हार में हुआ सर्वाधिक 96.55 प्रतिशत मतदान

Webdunia
बुधवार, 21 नवंबर 2018 (20:03 IST)
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिले में 84.3 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ का मतदान प्रतिशत 85.74 प्रतिशत और विधानसभा राजिम में 82.86 प्रतिशत रहा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 86.87 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 84.65 रहा।
 
 
इसी प्रकार विधानसभा राजिम में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 83.38 और महिलाओं का 82.35 प्रतिशत रहा। विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 20 झालखम्हार में सर्वाधिक 96.55 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 12 डोंगरी में न्यूनतम 64.99 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी तरह विधानसभा राजिम के मतदान केंद्र क्रमांक 14 पथर्री में सर्वाधिक 93.24 प्रतिशत एवं मतदान केंद्र क्रमांक 129 छुरा में न्यूनतम 59.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में एक लाख 80 हजार 45 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 89 हजार 615 पुरुष मतदाता तथा 90 हजार 430 महिला मतदाता शामिल हैं। राजिम विधानसभा में कुल एक लाख 74 हजार 576 मतदाताओं द्वारा वोट डाला गया। इनमें 86 हजार 570 पुरुष मतदाता एवं 88 हजार 6 महिला मतदाता शामिल है। इसी प्रकार जिले में मतदाताओं द्वारा कुल 3 लाख 54 हजार 621 वोट डाले गए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख