नेल आर्ट काफी समय से लड़कियों व महिलाओं की पसंद बना हुआ है। इसका चलन इतना आम हो गया है कि अब तो स्कूल व कॉलेज से लेकर हर उम्र की लड़की को इसकी थोड़ी-बहुत जानकारी तो होती ही है। पहले जहां नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए सिर्फ अलग-अलग रंग के नेल पेंट का सहारा लिया जाता था, वहीं अब इन पर अलग-अलग डिजाइन देकर विभिन्न प्रकार की आकृतियां भी बनाई जा रही हैं। नाखूनों पर किए गए आर्ट वर्क को ही नेल आर्ट कहा जाता है।