बगीचा ब्लॉक में ग्राम पंचायत बेड़ेकोना इचौली और सरनाटोली के मतदाताओं ने सोमवार को नदी के समीप एकत्रित होकर एक स्वर में पुल नहीं बनने पर चुनाव का बहिष्कार के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपने विरोधस्वरूप रैली व नारेबाजी करते हुए गांव के प्रवेश पर 'पुल नहीं तो वोट नहीं' का बोर्ड भी लगा दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल के अभाव में गांव के मरीजों को चारपाई पर उठाकर नदी पार कराया जाता है। कई बार चिकित्सा सुविधा में देर होने से मरीजों का जान भी चली जाती है। बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आने पर कई मवेशी भी बह जाते हैं और इस जटिल समस्या के चलते ही स्कूली बच्चे भी नदी पार कर नियमित स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं।
इस बार मतदान का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हमने पुल की मांग को लेकर पहले भी कई बार लोक सुराज शिविर, कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया है, परंतु अब तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो पाई है जिस कारण अब लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।