छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 30 अक्टूबर को नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला कर दिया था। हमले में दूरदर्शन के एक कैमरामैन सहित 2 जवान शहीद हो गए। इस बीच दूरदर्शन की टीम में शामिल अन्य लोगों ने सड़क के पास एक गड्ढे में छुपकर अपनी जान बचाई। इस बीच मौत को सामने देख टीम के एक असिस्टेंट कैमरामैन ने अपनी मां के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलावाया गांव में दिल्ली से आए 3 मीडियाकर्मी समाचार कवरेज के लिए जा रहे थे। जब मीडियाकर्मी गांव के करीब थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें कैमरामैन अच्युतानंद साहू की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं इस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं।
वीडियो में उसने घटना का जिक्र करते हुए कैमरामैन मोरमुकुट शर्मा अपनी मां से कह रहा है कि हमला हो गया है। मम्मी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है, मैं हमले में मारा जाऊं। जब कैमरामैन घटनास्थल पर अपना वीडियो बना रहा था, उस समय नक्सली लगातार गोलीबारी कर रहे थे, साथ ही पत्रकारों पर हैंड ग्रेनेड फेंके जा रहे थे। मौत को सामने देख कैमरामैन ने हिम्मत नहीं हारी और मां के नाम अपना वीडियो संदेश बनाया। बोलते समय मोरमुकुट का गला सूख रहा था।
37 वर्षीय कुमार ने बताया कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में रिपोर्टिंग के लिए आई उनकी टीम पिछले 2 दिनों से दंतेवाड़ा क्षेत्र में है। मंगलवार को उन्होंने नीलावाया गांव जाने का फैसला किया था। उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव में 20 साल में पहली बार मतदान होगा। यह समाचार वे लोगों तक पहुंचाना चाहते थे।