छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने ढोल बजाकर किया कांग्रेस पर बड़ा हमला
शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (12:36 IST)
अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी रैली में पहले ढोल बजाया और फिर कांग्रेस पर करारा हमला किया।
मोदी ने कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कम से कम पांच साल के लिए पार्टी अध्यक्ष बनाने की चुनौती दी।
मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस (गांधी) परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कम से कम पांच साल के लिए पार्टी अध्यक्ष बनाती है, तब उन्हें विश्वास होगा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सचमुच वहां लोकतांत्रिक प्रणाली विकसित की थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चार पीढ़ियों से देश पर शासन कर रही है उसे हिसाब देना चाहिए कि देश के लिए क्या किया है।
मोदी ने कहा कि जनता ने इस बात को ठुकरा दिया कि दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से बोलने का अधिकार सिर्फ एक परिवार को है।
पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं की जबर्दस्त भागीदारी के संबंध में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान कर छत्तीसगढ़ के बस्तर की जनता ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार का एक ही मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास'। अटलजी ने छत्तीसगढ़ का सपना पूरा किया। छत्तीसगढ़ गठन में किसी का खून नहीं बहा।