छत्तीसगढ़ भाजपा के 12 प्रत्याशी तय

बुधवार, 5 नवंबर 2008 (14:37 IST)
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

सीतापुर (जजा) से गणेशराम भगत, रायगढ़ से विजय अग्रवाल, खरसिया से लक्ष्मी पटेल, कोटा से मूलचंद खंडेलवाल, जांजगिरचापा से नारायण चंदेल, जयजयपुर से निर्मल सिन्हा, बिलाईगढ़ (अजा) से डॉ. सनम जांगड़े, बलौदा बाजार से लक्ष्मी बघेल, रायपुर ग्रामीण से नंदकुमार साहू, रायपुर उत्तर से सच्चिदानंद उपासने आरंग (अजा) से संजय डीढी बिंद्रा और नवांगढ़ (जजा) से डमरूधर पुजारी भाजपा के उम्मीदवार होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें