ज्योतिषियों की टिप्स पर चल रहे हैं नेता

रायपुर से चन्द्रप्रकाश जैन
छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी धार्मिक स्थलों से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक की शरण में जा रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों ने गुरुओं के टिप्स पर अमल करना शुरू कर दिया है। लगातार चार चुनाव जीत चुके और आधा दर्जन से ज्यादा विभाग संभालने वाले एक दमदार मंत्री ने कुरता-पायजामा पहनना बंद कर दिया है। वास्तुविद् की सलाह पर सरकारी बंगले का दक्षिणमुखी द्वार भी उन्होंने बंद करा दिया है। घर के सामने तुलसी चौरा बना दिया गया है।

धमतरी से भाजपा का टिकट मिलते ही विपिन साहू ने कुरुद जाकर हजरत सैयद मीरा दातार की दरगाह में चादर चढ़ाई। साहू के मुताबिक मन्नत पूरी होने पर उन्होंने ऐसा किया। एक मंत्री शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर रहे थे तो मोबाइल पर 'श्रीराम जय राम जय जय राम...' भजन की धुन बज रही थी। यह भजन तब तक बजता रहा, जब तक कि नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं हो गई। यह मोबाइल उनके आध्यात्मिक गुरु के शिष्य थामे हुए थे। कुरुद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने पहले चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद धमतरी पहुँचकर नामांकन दाखिल किया। सिहावा से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम ने नामांकन दाखिल करने के बाद रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में जाकर जीत के लिए 20 मिनट तक आराधना की।

वेबदुनिया पर पढ़ें